Latest politics to sports, entertainment to business - Latest news from India and around the world on these, utc news utcnews.in

प्रतिदिन कितना सोना चाहिए ?

प्रतिदिन कितना सोना चाहिए ?

25/January/2025 14:07    Comments (0)     Share:        Bookmark

आज के पोस्ट में हम बात करने वाले है हमारे शरीर को प्रतिदिन कितना सोना चाहिए ?

नींद हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमारे शरीर और दिमाग को तरोताजा करता है। लेकिन सबका सवाल यही होता है की आखिर हमें प्रतिदिन कितनी घन्टे नींद लेनी चाहिए? आज दोस्तों हम इन्ही सवाल के जबाब आपको देने वाले है |

स्वास्थ्य के लिए नींद जरूरी (Sleep for Physical Health)

नींद हमारे शरीर की मरम्मत करता है और पुनर्निर्माण में मदद करता है। यह हमारे शरीर के हृदय स्वास्थ्य, मांसपेशियों की रिकवरी, और हार्मोन बैलेंस के लिए जरूरी होता है |

 मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डालता है  (Impact on Mental Health)

अगर नींद की कमी होती है तो यह तनाव, चिंता, और डिप्रेशन को बढ़ावा देती है। अगर कोई भी मनुष्य पर्याप्त नींद पूरी करता है तो उसकी मानसिक स्पष्टता और ध्यान केंद्रित करने की क्षमता भी बढ़ती है। नींद पूरी करना हमारे सेहत के लिये बहुत जरूरी होता है , इसलिये नीद को हमेसा पूरा करना चाहिए |

नींद की जरुरत हर आयु वर्ग के लिए अलग अलग होती है:-

हर उम्र के लोगो के लिये नीद की समय सीमा होता है, जिसे सबको पूरा करना चाहिए , ताकि शरीर स्वास्थ्य रहे |
नवजात शिशु के लिये : 14-17 घंटे जरूरी होता है
किशोर लोगो के लिये : 8-10 घंटे जरूरी होता है
वयस्क के लिये : 7-9 घंटे जरूरी होता है
बुजुर्ग के लिये : 7-8 घंटे जरूरी होता है

आइये जानते है नीद के लाभ क्या क्या होते है-

नींद हमारे हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है, जिससे हमारा शरीर संक्रमणों से लड़ने में सक्षम होता है।
नींद हमारा याददाश्त और निर्णय लेने की क्षमता को बहुत बढ़ाने का काम करता है |

दोस्तों आज का लेख अगर आपको पसंद आया है तो कमेन्ट कर के अपना जबाब जरूर देना की पोस्ट आपको कैसा लगा |
Comments (0)
Leave a Reply

Your email address and mobile will not be published.

Subscribe our Newsletter