Latest politics to sports, entertainment to business - Latest news from India and around the world on these, utc news utcnews.in

 इंग्लैंड नहीं बना पाई अभिषेक शर्मा के बराबर भी रन

इंग्लैंड नहीं बना पाई अभिषेक शर्मा के बराबर भी रन

03/February/2025 15:29    Comments (0)     Share:        Bookmark

इंग्लैंड की हो रही है बड़ी फजीहत भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पाचवां और अंतिम मैच रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया जिसमे अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी और तूफानी गेदबाजी के आगे पूरी टीम 97 रन पर बिखर गयी |

बता दे की अभिषेक शर्मा अकेले ही इंग्लैंड के सभी गेदबाजो को दौड़ा दौड़ा कर पीटा उसके बाद जब गेदबाजी करने आये तो 2 विकेट भी चटका लिये |
अभिषेक शर्मा 54 गेद खेली और 135 रन बनाये जिसमे 13 छक्के और  7 चौके मारे, शर्मा के बल्लेबाजी देख इंग्लैंड के सभी गेदबाजो के पशीने छूट गये , वानखेड़े में तो दर्शको के मजे ही मजे थे छक्के और चौके की बारीश हो रही थी, येसा नजारा देख दर्शक के बल्ले बल्ले हो गये |

अभिषेक शर्मा अकेले 135 रन बनाये वही इंग्लैंड की पारी 10.3 ओवर में 97 रनों पर सिमट गई, इंग्लैंड नहीं बना पाई अभिषेक शर्मा के बराबर भी रन 97 रन पर ही पूरी टीम घुटने टेक दिए इंग्लैंड की तरफ से साल्ट सबसे ज्यादा 55 रन बनाये | 

सबसे ज्यादा मार जोफरा आर्चर को पड़ी 4 ओवर में 55 रन लुटा दिए वही , लिविंगस्टोन 2 ओवर में 29 रन लुटाये और ओवरटोन 3 ओवर में 48 रन लुटा दिये, खास बात यह रही की इंग्लैंड के सभी गेदबाज की जमकर कुटाई हुयी .
Comments (0)
Leave a Reply

Your email address and mobile will not be published.

Subscribe our Newsletter