Latest politics to sports, entertainment to business - Latest news from India and around the world on these, utc news utcnews.in

आज हम आपको भारत और इंग्लैंड के बीच T20 का पाचवा और अंतिम मैच के बारे में बताने वाले हैं | यह मैच बहुत ही धामेदार रहा | भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन 9 विकेट के नुकशान पर 20 ओवर में बनाये और यह सीरीज 4:1 से जीत लिया और इंग्लैंड को 150 रन से अखीरी मैच भी जीत लिया | जिसके जवाब में इंग्लैंड की पारी 10.3 ओवर में 97 रनों पर सिमट गई।
भारत की अच्छी शुरुवात
भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 247 रन 9 विकेट के नुकशान पर बनाये | जिसमे संजु 16 रन 7 गेद पर बनाये, फिर एक बार संजु जल्दी आउट हो गये , लेकिन अभिषेक शर्मा की धाकल बल्लेबाजी से भारत की अच्छी शुरुवात हुयी. अभिषेक शर्मा ने 54 गेद पर 135 रन बना डाले जिसमे 13 छक्के और 7 चौके लगाये | इंग्लैंड के सभी गेदबाजो की जमकर पिटाई की | शिवम दुबे भी 13 गेद में 30 रन बना डाले | भारतीय कप्तान सूर्य कुमार इस बार भी फ्लाप रहे और 2 रन बना कर जल्दी आउट हो गये |
इंग्लैंड की अच्छी शुरुवात फिर भी लडखडाई टीम
इसके जबाब में इंग्लैंड की शुरुवात अच्छी रही, एक समय इंग्लैंड 4 ओवर में 48 रन पर 2 विकेट था और 97 रन पर पूरी टीम आल आउट हो गयी | फिल साल्ट ही एक मात्र येसे बल्लेबाज थे जो 55 रन बना सके 23 गेद पर 3 छक्के और 7 चौके की मदद से | बाकि इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज फलाप साबित हुए |
अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
अभिषेक शर्मा की जिम्मेदारी भरी पारी की मदद से भारत ने इंग्लैंड को पाचवे टी20 मैच के मुकाबले में 150 रन से पटखनी दी और पांच मैच की सीरीज को 4-1 से जीत लिया है । अभिषेक शर्मा की जबरजस्त शतकीय पारी की बदौलत टीम जीत गयी। पारी में 54 गेद खेली और 135 रन बनाये इसमे 7 चौके और 13 छक्के शामिल है | इस मैच को भारत ने इंग्लैंड से 150 रन से मैच जीत लिया ।
सबसे जयादा विकेट
भारत की तरफ से मो.शमी ने 3 विकेट और वरुन चक्रवर्ती ने 2 विकेट और शिवन दुबे 2 विकेट अभिषेक शर्मा 2 विकेट लिये, और इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा Brydon Carse ने 3 विकेट, मार्क वुड 2 विकेट चटकाए |
आपको आज का पोस्ट कैसा लगा कमेन्ट कर के जरूर बताये और इस पोस्ट को अपने दोस्तों में भी शेयर जरूर करे|
Your email address and mobile will not be published.
Comments (0)