आज हम आपको भारत और इंग्लैंड के बीच T20 का दूसरा मैच खेला गया , जिसमे भारत ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया | या मैच बहुत ही कांटे की टक्कर के साथ खेला गया है , इंग्लैंड पहली बल्लेबाजी करते हुए 165 रन 9 विकेट के नुकशान पर 20 ओवर में बनायीं |
इंग्लैंड कीशुरुवात भी रही ख़राब
भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था ,इंग्लैंड की पहले टी20 की तरह चेन्नई में भी इंग्लैंड की शुरुआत भी कभी ख़राब रही। लेकिन बटलर एक बार फिर से टीम को मुश्किल की इस घडी समय में सम्भाला और 30 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 45 रन बनाए। ब्राइडन कार्से ने 17 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली जिसकी वजह से इंग्लैंड 20 ओवर में नौ विकेट पर 165 रन बनाने में सफल रही |
ख़राब शुरुवात भारत की
इसके जबाब में भारत की शुरुवात बेहत ख़राब और निराशा जनक रही, संजुसमसंग 5 रन बना कर जल्दी आउट हो गए इसके बाद, अभिषेक शर्मा भी 12 रन बना कर जल्दी ही आउट हो गये, और भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव भी जल्दी आउट हो गये, सूर्य कुमार यादव का ख़राब फार्म भारत की चिन्ता का विषय बना हुवा है | और पिछले 2 मैच में ख़राब क्रिकेट खेली है , अब देखना है तीसरे मैच में सूर्य कुमार यादव क्या अच्छा क्रिकेट खेलते है या नहीं |
तिलक वर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
तिलक वर्मा की जिम्मेदारी भरी पारी की मदद से भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 मैच के मुकाबले में दो विकेट से पटखनी दी और पांच मैच की सीरीज को 2-0 से बढ़त बना लिया है । एक समय भारत कठिन स्थिति में था , लेकिन तिलक बर्मा की जबरजस्त अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम को जीत दिलाई। तिलक बर्मा की नाबाद पारी में 55 गेद खेली और 72 रन बनाये इसमे 4 चौके और 5 छक्के शामिल है | इस मैच को भारत ने इंग्लैंड से 19.2 ओवर में आठ विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया ।
सबसे जयादा विकेट भारत की तरफ से Axar Patel ने 2 विकेट और वरुन चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिया और इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा Brydon Carse ने 3 विकेट चटकाए | आपको आज का पोस्ट कैसा लगा कमेन्ट कर के जरूर बताये और इस पोस्ट को अपने दोस्तों में भी शेयर जरूर करे|
Comments (0)
Leave a Reply
Your email address and mobile will not be published.
Comments (0)